Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

BIG BREAKING: कोरिया जिले में फिर मिले 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज… जिले में अब तक मिले कुल 141 मरीज़… स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि…

जिले में आज मिले 3 नए संक्रमित मरीज़ :

  1. एक मरीज़ एकलव्य क्वारंटाइन सेण्टर चिरिमिरी से .
  2. एक मरीज़ मनेन्द्रगढ़ से कम्युनिटी में पाया गया है , जो कि मेडिकल रेप्रेसेंटेटर है .
  3. एक बच्चा जो कि मनेन्द्रगढ़ से संक्रमित पाया गया था , जो अपनी माँ के साथ हॉस्पिटल में भर्ती था , बच्चे के साथ रह रही उसकी माँ का भी आज टेस्ट कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

कुल पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या : 141
कुल डिस्चार्ज हुए मरीज़ों की संख्या : 107
कुल एक्टिव केस : 33
कुल संक्रमितों की मौत : 1

Back to top button
close