
बलरामपुर। जिले के बरियो चौकी क्षेत्र में पुलिस ने कल रात बाटीटांड़ से क्रेशर खदान में अवैध उत्खनन के लिए रखे विस्फोटक सामग्री समेत 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
जिले के राजपुर थाना अंतर्गत बरियो चौकी क्षेत्र में लगभग दर्जनभर से अधिक क्रेशर खदाने संचालित है। इसी क्षेत्र में लगातार अवैध उत्खनन की शिकायतों भी प्रशासन को मिलती रही है। उत्खनन के लिए क्रेशर मालिकों द्वारा विस्फोट का उपयोग करने की जानकारी मिल रही थी।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने ग्राम बाटीटांड क्रेशर खदान में छापा मार कर्रवाई की। वहां अजय यादव को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अजय यादव के कब्जे से एक मोटरसाइकिल समेत 5 नग जिलेटिन रॉड, 2 नग डेटोनेटर और 30 मीटर वायर बरामद किया है। चौकी प्रभारी रूपेश नारंग के मुताबिक पुलिस को मौके पर अजय यादव के साथ काम करते हुए 3 नाबालिग बच्चे भी मिले हैं, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।
यह भी देखें : इस शहर में फिर से खुलेंगे डांस बार…पर नहीं होगी पैसों की बारिश: सुप्रीम कोर्ट