Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

पुलिस वालों को भी वीकली ऑफ…सातवां वेतनमान और दोगुना भत्ता…DIG नेहा चंपावत ने सौंपी DGP को रिपोर्ट

पुलिस कर्मियों के कल्याण एवं समस्याओं के निराकरण के लिए डीआईजी नेहा चंपावत की अध्यक्ष्यता में बानी कमिटी ने पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी को बुधवार को रिपोर्ट सौंप दी। समिति द्वारा प्रदेश के सभी जिलों, सशस्त्र बल इकाईयों, प्रशिक्षण शालाओं एवं अन्य इकाईयों से सुझाव मंगाए थे, जिसके बाद रिपोर्ट तैयार की गई है।

पुलिस मुख्यालय के अलावा अधिकारीयों ने बताया की रिपोर्ट में पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश, सातवां वेतनमान और दोगुना भत्ता देने की अनुशंसा की गई है। इसमें मैदानी और नक्सली इलाकों में पदस्थ निरीक्षक से आरक्षक स्तर के पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश अवकाश देने पर सहमति बनी है।

इसके साथ ही आवास भाता सात से बढ़कर 15 प्रतिशत, फ्री फ़ूड राशि को बढ़ाने और मैदानी इलाकों में पदस्थ पुलिस बल को मोबिलिटी, संचार और जोखिम भत्ता तथा सीयूजी नंबर दिया जाएगा।



आरक्षक और प्रधान आरक्षक की पदोन्नति में दौड़ की अनिवार्यता को समाप्त करने मेडिकल एनओसी को अनिवार्य किया जाएगा। काम राशि के भत्तों को समाप्त करके सम्मानजनक एकमुश्त भत्ता देने का प्रस्ताव है। इसमें परिवहन, संचार और आवास भत्ता शामिल है।

सभी जिलों में पुलिस अस्पताल शुरू करने का प्रस्ताव है। इसमें एक स्त्री रोग विशेषज्ञ, मनोवैज्ञानिक, फिज़िशियन, फिजियोथेरपिस्ट तैनात होंगे। पुलिस बल के तनाव को कम करने के लिए इकाई स्तर पर जिम, योग और मैडिटेशन सेंटर शुरू करने का प्रस्ताव है।

यह भी देखें : रायपुर: स्कूलों में बच्चों का मोबाइल ले जाना हुआ प्रतिबंधित…आदेश जारी… 

Back to top button