छत्तीसगढ़स्लाइडर

वेतन में कटौती के आदेश को वापस नहीं लेने पर 800 अनुबंधित चिकित्सक देंगे इस्तीफा…

रायपुर: डॉ. जेएम मेडिकल कॉलेज ने मेकाहारा में कार्यरत 45 चिकित्सकों को अपने आदेश क्रमांक 7260 के तहत दिनांक 28 मई को जारी आदेश के अनुसार 75 हजार रूपये प्रतिमाह दिये जा रहे वेतन के आदेश को रद्दकर पुन: 55 हजार रूपये प्रतिमाह वेतन देने का आदेश जारी किया है।

जिस पर अनुबंधित चिकित्सक डॉ. पुष्पेन्द्र ने कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए अधिष्ठाता पंडित जेएनएम मेडिकल कॉलेज से अपना आदेश तत्काल वापस लेने की मांग की है। ज्ञातव्य है कि अस्पताल में अनुबंधित चिकित्सकों द्वारा कुछ समय पूर्व धरना प्रदर्शन कर वेतनमान में वृद्धि की मांग की गई थी। जिस पर राज्य शासन द्वारा विचार के उपरांत अनुबंधित 45 चिकित्सकों का वेतनमान 75 हजार रूपये प्रतिमाह किया गया था।

28 मई को रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में काम कर रहे 45 बॉन्डेड डॉक्टर्स को लेकर कहा गया है कि उन्हें संविदा चिकित्सक की तरह दिए जा रहे 75 हजार रुपए के वेतनमान की जगह 55 हजार रुपए ही दिए जाएंगे। यहां काम करने वाले बॉन्डेड डॉक्टर पुष्पेंद्र ने बताया कि कुछ महीने पहले हमारे आंदोलन की वजह से हमें 75 हजार का वेतनमान दिया जा रहा था, मगर अब इस पर रोक लगाने का आदेश आया है। हमें संविदा चिकित्सक नहीं माना जा रहा, अब इस मामले में प्रदेशभर के कुल 800 बॉन्डेड डॉक्टर्स हमारे साथ हैं। अगर यह आदेश वापस नहीं लिया जाता तो हम सभी इस्तीफ ा दे देंगे।

Back to top button
close