ट्रेंडिंगदेश -विदेशमनोरंजनवायरल

VIDEO: ब्वॉयफ्रेंड का फोन चेक करने लडक़ी कर बैठी ऐसी हरकत कि…

मीडिया जगत में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बॉयफ्रेंड का फोन चेक करने के लिए लडक़ी ने बीच सडक़ पर जमकर हंगामा मचाया। आईफोन फेस आईडी ने निश्चित ही टेक जगत में धूम मचा दी है. हर जगह इसकी चर्चा है।

फेस आईडी किसी दूसरे शख्स को फोन खोलने की परमीशन नहीं देता है। वायरल वीडियो में लडक़ी लडक़े का फोन चेक करने के लिए फेस आईडी के जरिए फोन को खुलवाने की कोशिश कर रही है।



वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लडक़ा और लडक़ी एक बेंच पर बैठे हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि लडक़ा उस लडक़ी का बॉयफ्रेंड है. लडक़ी लडक़े का फोन चेक करने के लिए फोन उठाती है। वो देखती है कि फोन में फेस आईडी लगा हुआ है. जिसे खोलने के लिए लडक़ी लडक़े के चेहरे के सामने फोन लगा देती है। 
WP-GROUP

फोन अनलॉक न हो, इसके लिए लडक़ा अपना चेहरा छिपाता है और आंखे बंद कर लेता है. लडक़ी उसके पीछे भाग पड़ती है. वो तब तक लडक़े को नहीं छोड़ती, जब तक कि फोन अनलॉक नहीं हो जाता। फोन अनलॉक होते ही लडक़ी दूर भाग निकलती है और लडक़ा जमीन पर लेटा रहता है।
देखें वीडियो…

यह भी देखें : 

माथापच्ची…! इस तस्वीर को ध्यान से देखिए…यहां एक तेंदुआ छिपकर बैठा है…कई तो ढूंढ ही नहीं पाए…लेकिन आप यकीनन ढूंढ ही लेंगे…तो देर किस बात की…

Back to top button
close