छत्तीसगढ़

भीषण सड़क हादसे में छात्रा की मौत, तीन गंभीर

रायपुर। मंदिरहसौद चौक के पास एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने सामने से आ रही कार को टक्कर मार दिया। जिससे कार में सवार एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन अन्य युवती व ड्राईवर गंभीर रूप से घायल है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना शनिवार की सुबह मंदिरहसौद चौक के पास हुई। बताया जाता है कि रिम्स कॉलेज की चार छात्रा कार में सवार होकर कॉलेज जा रही थी। कार को ड्राईवर चला रहा था तभी मंदिरहसौद चौक के पास विपरीत दिशा से आ रही मिनी ट्रक के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए कार को टक्कर मार दिया। जिससे इस घटना में एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गयी.. जबकि तीन अन्य घायल हो गयी। मृत युवती का नाम अपेक्षणा बताया जा रहा है। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गये.. सड़क पर भी पूरा खून पसर गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक अपेक्षणा की मौत हो चुकी थी। वहीं बुरी तरह से जख्मी तीनों छात्राओं को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया जहां सभी की इलाज चल रहा है। इधर मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

Back to top button
close