छत्तीसगढ़

4 लाख की ईनामी हार्डकोर महिला नक्सली ने किया समर्पण…कई हिंसक वारदातों में रही शामिल…

जगदलपुर। 4 लाख की ईनामी महिला नक्सली ने ओडि़शा के मलकानगिरी में समर्पण कर दिया।  घटना की पुष्टि करते हुए मलकानगिरी एसपी जगमोहन मीणा ने बताया कि समर्पित नक्सली देबे माधी उर्फ शांति ने माओवादियों की खोखली नीति से मोहभंग होने के बाद समर्पण कर मुख्यधारा में शामिल हो गई हैं।

मलकानगिरी एसपी व बीएसएफ 144 बटालियन बालीमेला के कमाडेंट के समक्ष उसने समर्पण किया है। वर्ष 2008 से वह नक्सल पंथ में शामिल होकर एरिया कमेटी मेंबर के रूप में काम कर रही थी। इस दौरान वह कई हिंसक वारदातों में शामिल रहीं।

नक्सली लीडर सुधीर उर्फ धनजंय गोपे की गतिविधियों एवं क्रुरता को वह पंसद नहीं करती थी। इसी वजह से उसने समर्पण करना ही उचित समझते हुए मुख्यधारा में शामिल हो गई। मूलत: कालीमेला थाना क्षेत्र के ग्राम कुसुलकोण्डा की रहने वाली शांति दर्जन भर से अधिक वारदातों में शामिल थी।



वर्ष 2008 से 2011 तक वह कालीमेला दलम में थी। इसके बाद वर्ष 2012 में वह कालीमेला एलओएस में शामिल रहते हुए गुम्मा एरिया कमेटी के कटऑफ एरिया में रही इस दौरान उस पर 4 लाख का ईनाम घोषित किया गया था।

नक्सली वारदातों के दौरान वह वर्ष 2010 में दूधीलंका फायरिंग में शामिल थी। इसके बाद 3 अपै्रल 2011 को ग्रामीण पेंटा माधी की हत्या, जून 2011 को भीमा कवासी की हत्या, जुलाई 2011 को सुरेश बंडामी की हत्या, सितम्बर 2014 को जामजोड़ी में पुलिस पार्टी पर फायरिंग, दिसंम्बर 2016 में सिवेलियन की हत्या, 17 व 19 दिसंबर 2017 को मुदलीपड़ा में वाहनों में आगजनी समेत दर्जन भर से अधिक वारदातों में वह शामिल रही।

यह भी देखें : हाईकोर्ट की निगरानी में होगा बिलासपुर-रायपुर फोरलेन का निर्माण…30 मई तक काम पूरा करने आदेश… 

Back to top button
close