क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: नवविवाहिता का अपहरण कर 3 दिन तक आरोपियों ने किया RAPE… तीन आरोपी गिरफ्तार…

कोरबा। नवविवाहिता का अपहरण कर तीन दिन तक उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। वारदात के मुख्य आरोपित समेत अपहरण में सहयोग करने वाले दो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

घटना करीब एक माह पहले की है। पसान थाना क्षेत्र में 21 वर्षीय पीड़िता बीते 19 मई को देर रात लघुशंका के लिए घर से बाहर निकली थी।



इस दौरान वहां पहुंचे गांव के ही भैयालाल ने अपने साथी हरिदयाल पोर्ते की मदद से उसका अपहरण कर लिया। साथ लाए गमछा से महिला का मुंह बांधकर उसे उठाकर जंगल की ओर ले जाकर भैयालाल ने दुष्कर्म किया।

इसके बाद भैयालाल व हरिदयाल ने मिलकर महिला को गांव के मुख्य सड़क तक लाया, जहां इनका सहयोगी शिवशंकर बाइक लेकर मौजूद था। बाइक पर महिला को जबरन बैठाया गया और वहां से करीब सात किलोमीटर दूर खड़गवां थाना क्षेत्र के ग्राम कारीछापर स्थित एक मकान में ले गए।

Back to top button