छत्तीसगढ़

ट्रक ने बाइक को चपेट में लिया… एक की मौत…दो गंभीर

कोरबा। जिले के पाली से बिलासपुर पहुंच मार्ग के बीच मुनगाडीह शीतला मंदिर के पास एक ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं अन्य दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे में अमोरा तखतपुर निवासी रमेश प्रजापति की मौत हो गई वहीं रामनाथ व रामलाल पिता हरप्रसाद विश्वकर्मा को गंभीर अवस्था में पाली के सरकारी अस्पताल में इलाज के बाद बिलासपुर सिम्स रिफर किया गया है। मृतक रमेश प्रजापति ट्रक के नीचे दबा था जिसे पाली पुलिस एवं गांववालों के सहयोग से बाहर निकाला गया। मृतक अपनी ससुराल मुनगाडीह में रहकर होटल में काम करता था।



इस घटना के बाद मुनगाडीहवासी चक्काजाम कर रहे थे लेकिन पाली तहसीलदार जगतराम शतरंज, नायब तहसीलदार प्रांजल मिश्रा, पाली थाना प्रभारी राजेश कुमार पटेल व पाली थाना एएसआई विजय सिंह ठाकुर के समझाने पर शांत हुए। मृतक के परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि 10 हजार दिया गया, वहीं 15 हजार रूपये सहायता राशि और दी जाएगी।

यह भी देखें : प्रोफेसर कॉलोनी में किराए के मकान में चल रहा था देह व्यपार का धंधा…ओडिशा की युवती सहित तीन गिरफ्तार… 

Back to top button
close