छत्तीसगढ़यूथस्लाइडर

राज्य वीरता पुरस्कार के लिए सोमनाथ, पूनम, प्रशांत व कांति का चयन…26 जनवरी को राज्यपाल करेंगी सम्मानित…

रायपुर। राज्य सरकार ने 2018 के बाल वीरता पुरस्कारों की घोषणा कर दी है। सोमवार को हुई छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद की ज्यूरी ने तीन जिलों के चार बच्चों को इस पुरस्कार के लिए चुना है। राज्यपाल इन बहादुर बच्चों को 26 जनवरी को यह पुरस्कार प्रदान करेंगी।

चयनित बच्चों में महासमुंद जिले के खल्लारी से सोमनाथ वैष्णव और पूनम यादव, रायगढ़ से प्रशांत बारिक और सरगुजा की कांति का नाम शामिल है।



महासमुंद जिले के सोमनाथ (10) और पूनम यादव (11) ने जान पर खेलकर तालाब में डूब रहे एक बच्चे की जान बचाई। वहीं रायगढ़ के सरिया गांव का प्रशांत बारिक (10) ने नदी में नहाते समय डूब रहे दोस्त लोकेश की जान बचाई।

सरगुजा जिले के मोहनपुर गांव की 9 वर्षीय कांति चौथी कक्षा में पढ़ती है। गांव में हाथियों का झुंड आने पर उसकी तीन साल की बहन उसमें फंस गई। कांति ने जान की परवाह किए बिना उसे जंगली हाथियों के झुंड से बाहर निकाला।

यह भी देखें : इन जांबाजों ने अपनी जान पर खेलकर साथियों को बचाया था…झगेंद्र, रितिक व श्रीकांत का राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए चयन… 

Back to top button
close