सरकार ने अजय सिंह से आवासीय आयुक्त का प्रभार वापस लिया…अमिताभ का कद बढ़ा…नरेंद्र पाण्डेय को वापस वन विभाग भेजा…

रायपुर। राज्य सरकार ने सोमवार रात को फिर एक बार अफसरों का तबादला किया है। सरकार ने पूर्व मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह से प्रमुख आवासीय आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया है। वे अभी राजस्व मंडल बिलासपुर के अध्यक्ष हैं।
सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक अजय कुमार सिंह को छत्तीसगढ़ भवन नई दिल्ली की अतिरिक्त जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है। मुख्य सचिव रहते हुए अजय सिंह ने खुद को प्रमुख आवासीय आयुक्त नियुक्त करा लिया था। इसकी वजह से उनके नाम से दिल्ली में एक बंगला भी आवंटित है।
वहीं लंबे समय से कृषि विभाग में पदस्थ रहे भारतीय वन सेवा के अफसर नरेंद्र कुमार पाण्डेय की सेवाएं वन विभाग को वापस कर दी गई है। 2000 बैच के आइएफएस पाण्डेय मई 2016 से उद्यानिकी विभाग के संचालक थे। उनकी जगह पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में फल विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. प्रभाकर सिंह को उद्यानिकी का संचालक बनाया गया है।
प्रो. सिंह को राष्ट्रीय बागवानी मिशन के संचालक का दायित्व भी मिला है। अपर मुख्य सचिव अमिताभ जैन को लोक निर्माण विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है। जैन के पास वित्त, वाणिज्य एवं उद्योग तथा सार्वजनिक उपक्रम के एसीएस की जिम्मेदारी पहले की तरह बनी हुई है।
2000 बैच के आइएएस देवीदयाल सिंह को आदिम जाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग का सचिव बनाकर आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास आयुक्त की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है। सिंह के पास लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव की जिम्मेदारी पहले से है।
2003 बैच की आइएएस रीना बाबा साहेब कंगाले को आदिम जाति विकास से हटाकर वाणिज्यिक कर विभाग की सचिव और आयुक्त बनाया गया है। वहीं, 2004 बैच की संगीता पी को आवास एवं पर्यावरण विभाग का विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार) बना दिया गया है। संगीता पी अभी तक वाणिज्यिक कर विभाग संभाल रही थीं।
तीन आईपीएस अफसरों के तबादले
राज्य सरकार ने नारायणपुर और धमतरी के पुलिस अधीक्षकों सहित तीन आइपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। धमतरी के एसपी रजनेश सिंह को नारायणपुर का एसपी बनाया गया है।
वहीं नारायणपुर में एसपी रहे इंदिरा कल्याण एलासेला को आर्थिक अपराध शाखा, रायपुर का एसपी बनाया गया है। एलासेला, नान घोटाले की जांच के लिए बनी एसआइटी में भी शामिल है। वहीं पुलिस मुख्यालय में एआइजी रहे बालाजी राव सोमावार को धमतरी का एसपी बनाया गया है।
यह भी देखें : रायपुर पहुंचे PM…बघेल ने किया स्वागत…मोदी ने CM बनने की दी बधाई