छत्तीसगढ़वायरल

पति की इस हरकत से परेशान थी महिला…दर्ज हुई गुमशुदगी की रिपोर्ट तो सामने आई ये सच्चाई…

कोरबा। पति के आचरण से महिला इस कदर परेशान हुई कि वह घर छोडऩे के लिए मजबूर हो गई। घर-परिवार के साथ उसने अपने चार मासूम बच्चों को भी छोड़ दी थी। घर से काफी दूर जाकर वह एक मंदिर में रहने लगी और पूजा-पाठ में लीन रहने लगी। पत्नी के अचानक गायब होने से पति ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी उसी आधार पर पुलिस ने उसे खोज निकाली और परिजनों से मिलाया। पुलिस को महिला ने आप बीती बताई।

करतला थानांतर्गत ग्राम घिनारा निवासी धनऊराम धनुहार 10 साल पहले गुरूवारी बाई के साथ शादी की थी। दोनों के 4 बच्चे हैं। जिसमें 1 पुत्र व 3 पुत्री हंै। धनऊराम कोई काम नहीं करता था। खाने-पीने में घर का सामान भी उड़ा देता था। इस वजह से 4 मासूम बच्चों का पालन-पोषण में कठिनाई हो रही थी।



पति-पत्नी में हमेशा विवाद भी होते रहता था। विगत 27 अगस्त को गुरूवारी बाई पति के आचरण से दुखी होकर 4 मासूम बच्चों को छोड़कर सन्यास लेने के लिए घर से निकल गई और सूरजपुर जिले के कुदरगढ़ चली गई।

कुदरगढ़ स्थित देवी के मंदिर में पुजारिन बनकर पूजा भाव में लीन हो गई। पति ने करतला थाना में गुरूवारी बाई के गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराई थी। इस आधार पर पुलिस ने उसकी खोजबीन करते हुए महिला को खोज निकाला और परिजनों से मिलाया।

यह भी देखें : ऑपरेशन थिएटर में डॉक्टर ने नर्स को किया KISS…वीडियो वायरल… 

Back to top button
close