ट्रेंडिंगदेश -विदेशस्लाइडर

Makar Sankranti 2019: मकर संक्रांति से इन राशि वालों की चमकेगी किस्मत

मेष– कार्य व्यापार और कला-कौशल को बढ़ावा मिलेगा। संचार संपर्क प्रभावी बनेगा। सामाजिक सरोकारों से जुड़ेंगे। मांगलिक आयोजनों से प्रमुखता से जुड़ेंगे। परिवार से करीबी बढ़ेगी। मेहमान बढ़ेंगे। रिश्ते मधुर होंगे। बजट पर नियंत्रण बनाए रखें। पिता प्रशासन से लाभ होगा। साख सम्मान में वृद्धि होगी। वरिष्ठों का सानिध्य से प्रभाव बढ़ेगा।

वृषभ- दान धर्म आस्था विश्वास को बल मिलेगा। भाग्य की प्रबलता से चहुंओर सफलता पाएंगे। अवरोध स्वतः दूर होंगे, उद्यम में गतिशीलता आएगी। साहस पराक्रम बढ़ेगा, सूचना संपर्क प्रभावी होगा, निजी जीवन में अपनों का साथ सहयोग रहेगा। स्वास्थ्य संवार पर रहेगा, मनोबल ऊंचा रहेगा, कार्यगति बढ़ाएं, परिणय योग बनेंगे, शुभ प्रस्ताव पाएंगे।

मिथुन- शोध कार्याें में रुचि बढ़ेगी. गरिमा गोपनीयता पर जोर देंगे। अपनों का सहयोग मिलेगा. भूमि भवन के मामले बनेंगे. पेशेवरता को बल मिलेगा। लोन संबंधी मामले गति लेंगे. बजट बनाकर खर्च करें. स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील रहें. उत्सव आयोजन से जुड़ेंगे। वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा. बौद्धिक प्रयासों में आगे रहेंगे. अपरिचितों से थोड़ी सतर्कता रखें।

कर्क- हर्ष आनंद सुख सौख्य बढ़ेगा. युवा उम्मीद से अच्छा करेंगे. परीक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. नवाचार पर जोर देंगे. मित्रों का साथ और विश्वास बढ़ेगा. साझा प्रयासों में गति आएगी. दाम्पत्य में प्रेम पवित्रता बढ़ेगी. आलस्य हटेगा. स्वास्थ्य संवरेगा. पुण्यकार्याें में आगे रहेंगे. दान धर्म बढ़ेगा. विवाहादि के योग बनेंगे. नए अनुबंध साकार होंगे.

सिंह- कार्य व्यापार के अवरोध दूर होंगे. पेशेवर प्रभावशील रहेंगे. विरोधियों को परास्त करेंगे. विषय विशेष पर पकड़ बढ़ेगी. सक्रियता और समझ से सभी प्रभावित होंगे. निजी मामलों में सहजता सामंजस्य से लाभ होगा. मित्र संबंध प्रगाढ़ पर होंगे. लाभ पर फोकस बनाए रखें. बैंकिंग एवं लोन संबंधी कामों में सफलता मिलेगी. रिश्तों में विश्वास बढ़ेगा. स्वास्थ्य संवरेगा.

कन्या- भाग्य और प्रभाव बढ़ेगा. उत्साह आनंद से भरे रहेंगे. भ्रमण मनोरंजन के अवसर बनेंगे. परीक्षा प्रतियोगिता में सफलता पाएंगे. लाभ व्यापार बेहतर रहेगा. वाणिज्यिक कार्याें में रुचि बढ़ेगी. बंधुत्वभाव बढ़ा हुआ रहेगा. परिणय योग बनेंगे. शुभ प्रस्ताव मिलेंगे. संचार संवाद प्रभावशील रहेगा. बौद्धिता को बल मिलेगा. प्रियजनों से भेंट के अवसर बढ़ेंगे.



वृश्चिक- इच्छित सूचना मिल सकती है. बंधुओं में करीबी बढ़ेगी. जिम्मेदारी का भाव बढ़ेगा. साख सम्मान में वृद्धि होगी. जोखिम क्षमता बढ़ेगी. सामाजिक सरोकारों में रुचि लेंगे. साख सम्मान में बढ़ोत्तरी होगी. स्वास्थ्य समस्याएं दूर होंगी. निजी जीवन में हर्ष आनंद बढ़ेगा. परिणय योग बनेंगे. रक्त संबंध संवरेंगे. विद्या विनय विवेक से सभी प्रभावित होंगे.

तुला- कुल कुटुम्ब में मांगलिक कार्य होंगे. शुभ प्रस्ताव मिलेंगे. विवाहादि के योग बनेंगे. रहन सहन संवार पर रहेगा. संग्रह संरक्षण को बल मिलेगा. वाणी व्यवहार प्रभावी रहेगा. बैंकिंग कार्याें में रुचि बढ़ेगी. धन धान्य में वृद्धि होगी. दान धर्म में आगे रहेंगे. आत्म अनुशासन बढ़ेगा. जिद और जल्दबाजी से बचेें.

धनु- धर्म आस्था विश्वास को बल मिलेगा. दान धर्म में आगे रहेंगे. रिश्ते संवरेंगे. सहजता सामंजस्य सूझबूझ से कार्य सधेंगे. खर्च पर नियंत्रण बनाए रखें. वाणी व्यवहार प्रभावी रहेगा. अच्छे होस्ट और गेस्ट रहेंगे. मांगलिक आयोजनों से जुड़ेंगे. संवेदनशीलता को बल मिलेगा. सकारात्मकता बनाए रखें. खानपान का ध्यान रखें. रुटीन पर फोकस बढ़ाएं.

मकर- प्रतिभा प्रदर्शन प्रभाव बढ़ेगा. लोकप्रियता का ग्राफ चढ़ेगा. सभी का भरोसा जीतेंगे. मनोबल बढ़ा हुआ रहेगा. स्वास्थ्य सुधार होगा. कार्य व्यापार संबंधी अवरोध स्वतः दूर होंगे. लाभ पर फोकस बनाए रखें. परीक्षा प्रतियोगिता में उम्मीद से अच्छा करेंगे. नवाचार पर जोर रहेगा. पिता प्रशासन से लाभ होगा. विवाहादि के योग बनेंगे.

कुंभ- वैदेशिक मामले बनेंगे. रिश्तों को बल मिलेगा. कार्य व्यापार में सफलता मिलेगी. नए अनुबंध बनेंगे. खर्च और निवेश बढ़ा हुआ रहेगा. आर्थिक अवसरों का लाभ उठाएंगे. वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा. प्रशासनिक कार्याें में गति आएगी. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी. अपनों से करीबी बढ़ेगी. श्रेष्ठ आयोजनों से जुड़ेंगे. सम्मान बढ़ेगा.

मीन- भाग्यबल से कार्य बनेंगे. धर्म आस्था आत्मविश्वास से चहुंओर सफलता पाएंगे. भ्रमण मनोरंजन के अवसर बनेंगे. लाभ और प्रभाव बढ़ेगा. विस्तार की योजनाएं सफल होंगी. चर्चाओं में प्रभावी रहेंगे. सभी वर्ग का सहयोग मिलेगा. परिणय बनेंगे. शुभ प्रस्ताव मिलेंगे. प्रियजनों से भेंट होगी. परीक्षा प्रतियोगिता में उम्मीद से अच्छा करेंगे. संकोच त्यागें.

यह भी देखें : Makar Sankranti 2019: जानिए क्या है इस साल स्नान-दान का शुभ मुहूर्त 

Back to top button
close