छत्तीसगढ़सियासत

भूपेश सरकार को सिर्फ घोटाला नजर आ रहा है…जितनी SIT बनानी है बना ले- धरमलाल कौशिक

रायपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने गए नेतागण धरमलाल कौशिक, बृजमोहन अग्रवाल,प्रेमप्रकाश पांडेय ,सौदान सिंह,रामविचार नेताम दिल्ली से रायपुर लौट चुके हैं। अधिवेशन से हिस्सा लेकर लौटे नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बयान दिया है कि भूपेश सरकार को हर बात में घोटाले नजर आ रहे है जितनी एसआईटी बनाना है बना ले।

यह भी देखें : अजीत जोगी दिल्ली रवाना…मायावती से चर्चा कर लोकसभा चुनाव की करेंगें तैयारी…प्रदेश में शराबबंदी नहीं तो होगा आंदोलन- जेसीसीजे सुप्रीमों 

Back to top button
close