क्राइमदेश -विदेशस्लाइडर
CM अरविंद केजरीवाल की बेटी के अपरहण करने की धमकी…मुुख्यमंत्री कार्यालय को मिला E-Mail…

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कार्यालय को एक गुमनाम ईमेल मिला है, जिसमें उनकी बेटी के अपहरण करने की धमकी दी गई है। सूत्रों के मुताबिक सीएम ऑफिस को 9 जनवरी को एक ईमेल मिला है। जिसे दिल्ली के कमिश्नर को भेज दिया गया है।
उत्तरी दिल्ली पुलिस ने एहतियात के तौर पर सीएम की बेटी के साथ एक सुरक्षा अधिकारी को तैनात कर दिया है। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने ईमेल की पुष्टि करते हुए कहा है कि दिल्ली पुलिस की साइबर शाखा को सौंप दिया गया है, जो इसका विश्लेषण करके यह पता लगाने का प्रयास करेगी कि यह मेल कहां से आया है और इसका आईपी एड्रेस क्या है।
यह भी देखें : BJP नेता के ठिकानों पर आयकर छापा, छानबीन में मिले 70 लाख नकद