क्राइमदेश -विदेशयूथवायरल

खुलेआम बीच सड़क…पिस्टल से फायरिंग करके काटा केक…Tik-Tok पर युवक ने जारी किया VIDEO…सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल…

मेरठ। सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैसे आज के युवा मदमस्त है और कानून और समाज को ठेंका दिखा रहे हैं। जो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है उसमें एक युवक बंदूक चलाकर केक काटता हूं नजर आ रहा है।

वीडियो सड़क पर बनाया खुलेआम बनाय गया है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कैसे युवक सड़क किनारे केक रखकर गोली से निशाना लगाता दिखाई दे रहा हैं। शनिवार देर शाम यह वीडियो टिकटॉक और ट्विटर पर वायरल हुआ।



टिकटॉक पर जिस प्रोफाइल एड्रेस से यह वीडियो शेयर किया गया है वह शख्स मेरठ का रहने वाला है। वीडियो में देखा जा सकता है कि चार से पांच युवक सड़क के किनारे रखा केक के साथ नजर आ रहे हैं।

उसमें से एक युवक पिस्टल से केक पर निशाना लगाता हुआ नजर आ रहा है। उसने केक को काटने के लिए पहली बार गोली चलाई, लेकिन वह मिस हो गई उसके बाद भी फिर युवक ने निशाना साधते हुए दोबारा केक पर गोली चलाई।

यह भी देखें : कुत्तों का रात में रोना अशुभ माना जाता है…पर क्या आप जानते हैं कि ये रात को रोते क्यों हैं… 

Back to top button
close