
रायपुर: ज्वेलर्स दुकान डिसप्ले में लगा सोने का मंहगा चैन को निकालकर किसी ने उसकी जगह सस्ते दाम का चैन लगा दिया। मामले की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मकान नंबर 102 लार्ड सिटी कमल विहार 2 रायपुर निवासी दीपक गुप्ता 36 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि पुराना राजेन्द्रनगर में प्रार्थी की तनिष्क ज्वेलर्स के नाम से दुकान है।
25 नवंबर 2020 से 9 दिसंबर 2020 के मध्य किसी ने पीडि़त के दुकान के अंदर डिसप्ले में लगा सोने की चैन कीमत 2 लाख 70 हजार रुपये को चोरी कर उसकी जगह नकली सोने का चैन लगा दिया है।
पूरा मामला सीसीटीवी कैमरा कैद हो चुका है। मामले की शिकायत 2 अगस्त को थाने में दर्ज करायी गई है जिसके बाद सिविललाईन थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।