छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : शिक्षाकर्मी में नौकरी लगाने के नाम पर महिला ने की ठगी…8 साल बाद आई गिरफ्त में….

बलौदाबाजार। शिक्षाकर्मी में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी की आरोपी महिला को 8 साल बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। हेमलता बघेल पति रोशन बघेल (47 साल) गुरसिया थाना बांगो जिला कोरबा को पकडऩे में सिटी कोतवाली पुलिस को सफलता मिली है। महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

दिनांक घटना 25-01-2011 को आरोपीगण रोशन बघेल एवं उसकी पत्नी हेमलता बघेल ने घटनास्थल ग्राम लटुवा के प्रार्थी चंद्रकुमार टंडन के घर आकर प्रार्थी से शिक्षा कर्मी वर्ग 3 की नौकरी लगाने के नाम पर दो लाख साठ हजार रुपए लिए और नौकरी न लगवाकर प्रार्थी के साथ धोखाधड़ी की।



प्रार्थी के लिखित आवेदन पर धारा 420, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपीगण घटना दिनांक से फरार था और दिए हुए पते पर नहीं मिले रहे थे।

पुलिस द्वारा आरोपीगण का लगातार पता तलाश की जा रही थी। मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी हेमलता बघेल को ग्राम कटघोरा थाना कटघोरा जिला बांगो में पकडा गया जिसकी सूचना थाना बांगों को देकर बलौदाबाजार लाया गया।

यह भी देखें : रायपुर: शस्त्र दुकान से बंदूक चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार 

Back to top button