
रायपुर। राजधानी के सदर बाजार स्थित बदरूद्दीन मुल्ला शमशुद्दीन एंड संस शस्त्र दुकान से 12 बोर की बंदूक चोरी करने वाला आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से बंदूक जब्त किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम अनिल शर्मा (38) निवासी डीडीनगर है। आरोपी फूलमाला बेचने का काम करता है।
बताया जाता है कि शनिवार शाम अनिल सदर बाजार स्थित बदरूद्दीन मुल्ला शमशुद्दीन एंड संस दुकान गया और वहां भीड़ का फायदा उठाकर आलमारी में रखी लाइसेंसी 12 बोर डबल बैरल नंबर 181 का बंदूक को पार कर दिया। दुकान संचालक नुरूद्दीन की शिकायत पर पुलिस ने दुकान के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी देखें : BREAKING: अस्पताल से डिस्चार्ज हुए अजीत जोगी…हालत स्थिर…