छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : इस जिले के शिक्षा अधिकारी ने किया 17 स्कूलों का निरीक्षण…14 में मिली अनियमितताएं…3 शिक्षक तो नशे में धुत मिले…

गरियाबंद। प्रदेश में गरियाबंद जिला शिक्षा अधिकारी ने देवभोग विकासखंड में आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण करने के दौरान स्कूलों में भारी अनियमितताओं का उजागर हुआ है।

जिला शिक्षा अधिकारी एस.एस.ओगरे ने कुल 17 स्कूलों का निरीक्षण किया। जिसमें से 14 स्कूलों में अनियमितताएं पाई गईं। साथ ही इस दौरान कई बड़ी कार्रवाई को भी अंजाम दिया। हद तो तब हो गई जब 3 शिक्षक ऑन ड्यूटी पर ही नशे की हालत में पाए गए।



जिला शिक्षा अधिकारी ने तीनों शिक्षकों को तत्काल निलंबित कर दिया। वहीं एक शिक्षक के 10 दिन से बिना कोई सूचना दिए नदारद रहने की जानकारी मिलने पर उसे भी तत्काल निलंबित कर दिया है। इसके अलावा हाजरी लगाकर गायब मिले 4 शिक्षकों के वेतन काटने के निर्देश दिए हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी के इस आकस्मिक निरीक्षण से देवभोग क्षेत्र के सभी स्कूलों में हडक़ंप मच गया है। अधिकारी ने कहा कि निरीक्षण निरंतर जारी रहेगी। साथ ही अब वे हर हफ्ते यहां की रिपोर्ट लेंगे। मामले में सबसे अहम बात यह है कि विकासखंड स्तर पर पहले ही मॉनिटरिंग कमेटी काम कर रही है। आखिर इतनी बड़ी लापरवाही कमेटी की नजर में क्यों नहीं आई।

यह भी देखें : छत्तीसगढ़ : इस जिले के मेरिट में आने वाले बच्चों और प्राचार्यों को मिलेगा फ्लाइट से दिल्ली घूमने का मौका 

Back to top button
close