मनोरंजनवायरल

ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनकर इवेंट में पहुंचीं Malaika Arora, हुईं ट्रोल

बॉलीवुड की सुपर ग्लैमरस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) जहां जाती हैं बस छा जाती हैं. रविवार को मलाइका मुंबई के मिस इंडिया इवेंट में पहुंचीं. मलाइका के पहुंचते ही सारे कैमरे उनकी ओर घूम गये. बस फिर क्या था हर तरफ मलाइका… मलाइका होने लगा. चलिये अब मलाइका और उनके आउटफिट पर थोड़ा डिटेल में बात कर लेते हैं.

ट्रांसपेरेंट ड्रेस में मलाइका
48 साल की उम्र में अपनी फिटनेस और खूबसूरती से मलाइका कई यंग एक्ट्रेसेस को टक्कर देती नजर आती हैं. मलाइका के चेहरे का नूर देख कर लगता है कि जैसे उम्र उनके लिये एक नंबर है. खैर, मुद्दे से भटकते नहीं हैं और काम की बात करते हैं. एक बार फिर हर तरफ मलाइका की बातें हो रही हैं. क्योंकि मिस इंडिया इवेंट में मलाइका गोल्डन कलर का डिजाइनर ट्रांसपेरेंट गाउन पहनकर गई थीं.

ट्रांसपेरेंट ड्रेस के साथ मलाइका ने लाइट मेकअप किया हुआ था. इसके अलावा लुक कंप्लीट करने के लिये उन्होंने बालों ओपन छोड़ दिया. ड्रेस को क्लासी और रिच लुक देने के लिये उन्होंने गले में एक लाइट सा नेकपीस भी डाला. गोल्डन कलर की ट्रांसपेरेंट ड्रेस में मलाइका काफी कॉन्फिडेंट के साथ कैमरे पर पोज देती देखी गईं.

फिर ट्रोल हुईं मलाइका अरोड़ा
इवेंट में मलाइका को देख कर कुछ लोगों की नजरें उन्हीं पर टिकी रह गईं. वहीं कुछ लोगों को मलाइका का ये अंदाज बिल्कुल पसंद नहीं आया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कोई मलाइका को फायरी बता रहा है, तो किसी ने उन्हें सस्ती Kendall Jenner कहा. खैर, जिसको जो कहना है वो कहेगा ही. पर इतना साफ है कि मिस इंडिया इवेंट में बाकियों का पता नहीं, लेकिन असली लाइमलाइट तो मलाइका ही लूट ले गईं. बोलो… बोलो… सही बोला ना?

Back to top button
close