मनोरंजनवायरल

पॉप सिंगर Katy Perry ने शेयर की टॉपलेस फोटोज, इंटरनेट पर हुई वायरल

हॉलीवुड पॉप सिंगर केटी पेरी अपने अजब-गजब अंदाज के लिए जानी जाती हैं. अब केटी पेरी ने अपनी टॉपलेस फोटोज से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. केटी ने कुछ जबरदस्त फोटोज को शेयर किया है, जिनके चर्चे हर तरफ हो रहे हैं.

केटी ने अपने ड्रेसिंग रूम से कुछ फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इनमें से कुछ में वह टॉपलेस नजर आ रही हैं. तो कुछ में वह अपने कर्व्स को फ्लॉन्ट कर रही हैं. फोटोज को शेयर करते हुए केटी ने लिखा, ‘इसे जलने दो बेबी.’

ये फोटोज असल में केटी पेरी की नई म्यूजिक वीडियो When I’m Gone से हैं. अपनी बिहाइंड द सीन की सेक्सी फोटोज को शेयर कर केटी पेरी सुर्खियों आ गई हैं. केटी का नया गाना इसी हफ्ते रिलीज हुआ है.

नए म्यूजिक वीडियो में केटी पेरी को स्टनिंग कॉस्ट्यूम और बढ़िया डांस मूव्स करते देखा गया. वैसे केटी पेरी कई बार अजीब आउटफिट्स में भी नजर आती हैं. उन्होंने कुछ समय पहले अपने लास वेगस में हुए कॉन्सर्ट में बियर कैन के डिजाइन वाला आउटफिट पहना था.

Back to top button