शराब तस्करी रोकने वाले ही थे नशे में चूर…बंधक बनाकर दो लोगों को आबकारी आरक्षकों ने पीटा…

जांजगीर-चांपा। आबकारी आरक्षकों ने गुरुवार की रात अकलतरा क्षेत्र के दो शराब तस्करों को पकड़ा और उनकी जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से क्षुब्ध पीडि़तों ने मामले की शिकायत अकलतरा थाने में कर दी।
बड़ी बात यह है कि आरक्षकों ने जमकर शराब पी ली थी। इस कारण पुलिस ने आरक्षकों का एमएलसी भी कराया जिसमें आरक्षकों द्वारा शराब पीने की पुष्टि हुई है। हालांकि शुक्रवार की सुबह तक दोनों पक्षों ने आपस में राजीनामा कर लिया। इससे मामला तूल नहीं पकड़ा। फिलहाल पूरे मामले की डायरी अकलतरा पुलिस ने आबकारी विभाग को सौंप दी है।
जब शराब की तस्करी रोकने वाले ही शराब की नशे में दबंगई करे तो समाज का क्या हाल होगा अंदाजा लगाया जा सकता है। कुछ इसी तरह की दबंगई अकलतरा क्षेत्र में गुरुवार की रात को सामने आई।
जिसमें अकलतरा क्षेत्र के दो आबकारी आरक्षक फिरतू राम खांडे व राजेश सिंह अकलतरा में अवैध शराब पकडऩे गए थे। उन्होंने अकलतरा टाउन में गजेंद्र सिंह व रमेश लहरे को शराब के साथ पकड़ा। दोनों को आरोपियों को आबकारी आरक्षकों ने अपने कार्यालय लाया और उनकी जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से दोनों युवकों की हालत पश्त हो गई। दोनों ने मामले की रिपोर्ट अकलतरा थाने में दर्ज कराई।
आबकारी आरक्षकों को इस बात की खबर लगने के बाद वे आरोपियों के पास समझौते का प्रस्ताव रखने लगे। देखते ही देखते मामला तूल पकड़ लिया। शुक्रवार की सुबह आबकारी आरक्षकों ने पीडि़तों से समझौता करा लिया। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की फाइल को आबकारी विभाग को सौंप दिया है।
अकलतरा टीआई परिवेश तिवारी ने बताया कि आबकारी आरक्षक फिरतू राम खांडे व राजेश सिंह ने जमकर शराब पी ली थी। पुलिस ने पहले तो दोनों आरक्षकों व पिटाई खाए युवकों का एमएलसी कराने के लिए अस्पताल भेज दिया। जिसमें दोनों आरक्षकों के द्वारा शराब पीने की पुष्टि हो गई।
इस संबंध में जिला आबकारी अधिकारी राजेश जायसवाल ने कहा कि आबकारी आरक्षकों के द्वारा शराब की नशे में पिटाई की शिकायत अब तक जांजगीर कार्यालय नहीं आई है। शिकायत आने के बाद आरक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी देखें : सिम्स में 539 लोगों की मौत…मर्ग डायरी सम्बंधित थानों में भेजी गई…