छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

मंत्री का रिश्तेदार बताकर किसान की पुश्तैनी जमीन पर कब्जा…मंत्री ने कहा मेरा कोई संबंध नहीं…

रायपुर। आवास एवं नगरी प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया को अपना रिश्तेदार बताकर एक शख्स द्वारा किसान की जमीन पर कब्जा करने का मामला सामने आया है। पीडि़त किसान ने इसकी शिकायत तहसीलदार और पुलिस से की है।

मंदिर हसौद से लगे ग्राम बकतरा में उपेंद्र भारती नाम के शख्स ने खुद को मंत्री शिव डहरिया का रिश्तेदार बताकर बकतरा निवासी महेश मिश्रा की पुश्तैनी जमीन पर कब्जा कर लिया। महेश मिश्रा ने पुलिस और तहसीलदार से इसकी शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की। बताया गया कि महेश मिश्रा दो दिन पहले अपनी जमीन पर बाउंड्री वॉल बनवा रहे थे।

इसी बीच उपेंद्र भारती पांच साथियों के साथ पहुंचा और उनसे गाली गलौज करने लगा। प्रार्थी ने पुलिस और तहसीलदार को मामले की सूचना दी। दूसरे दिन तहसीलदार के पहुंचने से पहले ही उपेंद्र भारती ने रातों रात यहां जमीन पर कब्जा कर बोर्ड लगवा दिया और मुरूम भी डलवा दिया। दूसरे दिन तहसीलदार और पुलिस मौके पर पहुंची और बोर्ड हटवा दिया।



बताया गया कि प्रार्थी पुलिस के सामने ही अपने आप को मंत्री शिव डहरिया का रिश्तेदार बताकर प्रार्थी से गाली-गलौज करता रहा। प्रार्थी ने भू माफिया के खिलाफ थाने शिकायत दर्ज करवाई है हालांकि पुलिस ने अब तक एफ आई आर दर्ज नहीं किया है।

इस संबंध में मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि उपेन्द्र भारती से मेरा कोई संबंध नहीं है। यदि वह मेरा नाम लेकर ऐसा काम कर रहा है तो उस पर एफआईआर दर्ज कराई जानी चाहिए।

थाना प्रभारी मंदिर हसौद जितेन्द्र ताम्रकार ने कहा कि मामले की शिकायत मिली है। मौके पर तहसीलदार के साथ जांच की गई है। बंदोबस्त सुधार के बाद जो रिपोर्ट मिलेगी उसके आधार पर आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी। यदि आरोपी अब विवाद करता है तो उस पर अपराध दर्ज किया जाएगा। प्रकरण जांच में है।

यह भी देखें : VIDEO: BSP प्रत्याशी की PM और CM को चुनौती…कहा- पत्थर का जवाब AK-47 से देता हूं… 

Back to top button
close