छत्तीसगढ़स्लाइडर

दो नक्सली गिरफ्तार… एक पर था 3 लाख का ईनाम

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिला पुलिस ने ग्राम रेवाली कलेपारा से माओवादी डीकेएस जेडसी सदस्य श्याम उर्फ चैतू प्रभारी दरभा डीविजन का गनमैन एवं प्रेस टीम कमांडर चैनु उर्फ चुला निवासी ग्राम चिरमुर थाना गादीरास जिला सुकमा को घेराबन्दी कर गिरफ्तार किया है। इसमें से एक नक्सली 3 लाख रूपए का ईनामी है।



गिरफ्तार माओवादी वर्ष 2010 से प्रतिबंधित माओवादी संगठन में बाल संघम सदस्य के रूप में भर्ती हो कर सक्रिय कार्यकर्ता रहा है। कई घटनाओं को अंजाम भी दिया है। छत्तीसगढ़ पुलिस की इनाम पालिसी के तहत गिरफ्तार माओवादी चैनु उर्फ चुला के ऊपर 3 लाख रुपये का इनाम घोषित है।

यह भी देखें : VIDEO: BSP प्रत्याशी की PM और CM को चुनौती…कहा- पत्थर का जवाब AK-47 से देता हूं… 

Back to top button
close