देश -विदेश

चारा घोटाला: फिर टला फैसला, शनिवार दोपहर होगा ऐलान

रांची/पटना। चारा घोटाले के देवघर कोषागार मामले में लालू की सजा पर फैसला एक बार फिर टल गया है। सजा पर फैसला शनिवार को दोपहर दो बजे आएगा। सुनवाई के बाद जज शिवपाल सिंह फैसला सुनाएंगे। शनिवार को छह दोषियों की सुनवाई होगी। शुक्रवार को राजा राम जोशी और महेश प्रसाद की भी सुनवाई पूरी हो गई। इससे पहले लालू यादव की वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए कोर्ट में पेशी हुई। राजद नेता की सजा पर सुनवाई शुरू हुई और 5 मिनट में सुनवाई पूरी हो गई। लालू के वकीलों ने कहा कि लालू को जिन धाराओं में दोषी करार दिया गया है, उसमें एक साल की सजा का प्रावधान है। ऐसे में उन्हें न्यूनतम सजा दी जाए। लालू के वकील ने कोर्ट के सामने लालू की खराब सेहत का हवाला दिया। वकीलों ने कहा कि लालू को किडनी की बीमारी है, डायबिटीज के मरीज है और उनका दिल का ऑपरेशन भी हो चुका है। लालू के वकीलों ने लालू के लिए कम से कम सजा की मांग की।

Back to top button
close