छत्तीसगढ़स्लाइडर

नक्सलियों के लगाए IED की चपेट में आने से मवेशी की मौत

बीजापुर। नक्सलियों द्वारा लगाये गए आईईडी की चपेट में आने से एक मवेशी की मौत हो गई है, जवानों को निशाना बनाने नक्सलियों ने लगाया था आईईडी। जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के कुम्हारपारा में जवानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों ने आईईडी लगाया था ,किन्तु इस आईईडी के चपेट मवेशी के आने से मवेशी की मौत हो गई है ।



जवान अक्सर इस मार्ग पर गश्त सर्चिंग में निकलते रहते हैं, जिन्हें निशाना बनाने के लिए इस आईईडी को नक्सलियों ने प्लांट किया था ।

यह भी देखें : रायपुर : लाखेनगर से लड़का लापता, अपहरण की आशंका 

Back to top button
close