छत्तीसगढ़स्लाइडर

सोसाइटी में धान खपा रहा था कोचिया… 416 कट्टा जब्त

दुर्ग। धान खरीदी कन्द्रों में कोचिए धान खपाने से बाज नहीं आ रहे हैं। किसानों से कम दाम पर धान खरीद कर कोचिए धान ला रहे हैं मूनाफा कमा रहे हैं। जिले के धान उर्पाजन केन्द्र मोहरेंगा में ग्राम गिरहोला के कोचिया योगेश जैन, ग्राम कंदई के किसान हीरादास की ऋण पुस्तिका लेकर अपने धान खपाने पहुंचा था।

इसी दौरान खाद्य विभाग के सहायक खाद्य अधिकारी आरएस यदु और खाद्य निरीक्षक धमधा व मण्डी स्टाफ द्वारा उक्त धान उपार्जन केन्द्र की आकस्मिक निरीक्षण में कोचिये का 416 कट्टा धान मौके पर पकड़ा गया।



खाद्य नियंत्रक सीपी दिपांकर से मिली जानकारी अनुसार कोचिया जैन पर मण्डी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उनके द्वारा केन्द्र में लाए गए धान 416 कट्टा जब्त कर, धान उपार्जन केन्द्र मोहरेंगा को सुपुर्दगी में दिया गया है।

यह भी देखें : कुम्भ मेला के लिए स्पेशल ट्रेन…पढ़ें कब और कहां से चलेगी… 

Back to top button