क्राइमछत्तीसगढ़

बड़ी संख्या में नशीली दवाईयां जब्त…तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में…लंबे समय से चल रहा था कारोबार

रायपुर। राजधानी नशीली दवाओं का कारोबार एक फिर पैर पसार चुका हैं। पुलिस की कार्यवाही धीमि पडऩे के कारण यह कारोबार रायपुर सहित पूरे प्रदेश में धड़ल्ले से चल रहा हैं। हालांकि इस मामले में आज पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर एक बड़ी कार्यवाही करते हुए दो जगहों से बड़ी संख्या में अवैध दवाइयां पुलिस ने पकड़ी है और इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया हैं। पुलिस ने बताया कि राजधानी के दो अलग-अलग स्तानों पर अवैध दवाइयों का कारोबार किया जा रहा है।





WP-GROUP

जिसके बाद गोलबाजार थाना पुलिस नया पारा स्थित आजम किराना स्टोर पहुंची जहां से पुलिस ने एक खाकी कार्टून में भरें 168 प्लास्टिक के बोतल में कफ सीरफ सैयद कादिर के पास से और 164 प्लास्टिक के बोतल प्रतिबंधित कफ सीरफ साजिद खान के पास से जप्त किया। इन बोतलों में बड़ी संख्या में नशीली दवाइयां थी, जिसके बाद पुलिस ने तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी देखें : 

मतगणना प्रशिक्षण की तैयारियों को लेकर हुई बैठक…9 मई से शुरू होंगे प्रशिक्षण

Back to top button