10 लाख लोगों में एक के साथ होता है ऐसा… 62 साल के कैलाश का दिल दांए ओर…DKS में हुआ सफल एंजियोग्राफी

रायपुर। डीकेएस सफलता के पायदान पर चढ़ता हुआ दिखाई दे रहा हैं। सांस फूलने की समस्या से ग्रस्ति कैलाश इलाज के लिए डीकेएस में पहुंचे थे। जांच के दौरान मालूम चला की कैलाश का दिल दाई ओर हैं। जिसका सफल एंजियोग्राफी किया गया।
रायपुर के रहने वाले कैलाश अपने दिल की इस स्थिति से बिल्कुल बेखबर थे और सीने में दर्द के साथ ही सांस फूलने की समस्या लेकर अस्पातल आए थे। कैलाश की स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने तत्काल प्रभाव से जांच किया लेकिन बीमारी पकड़ में नहीं आ रही थी और हार्ट साउंड भी नहीं मिल रहा था बाद में एक्जामिन एक्स-रे किया गया तब दिल के बाईं ओर ना होने की स्थिति डॉक्टर्स को मालूम पड़ी।
इतना ही नहीं डॉक्टर्स का कहना है कि सोनोग्राफी करने पर पता चला कि जो लीवर दाईं तरफ होता है वो बाईं तरफ और जो स्टमक-स्पलीन बाईं तरफ होना चाहिए वो कैलाश में दाईं ओर मिला और जांच में डॉक्टर्स को हार्ट फेलियर और आर्टरीज में ब्लॉकेज की कंडीशन थी। जिसके बाद डॉ. बजरंग बंसल और उनकी टीम ने मिलकर कैलाश का एंजियोग्राम किया।
डॉ. बंसल का कहना है कि दिल का बाईं तरफ होने की बजाय दाईं ओर होना काफी दुर्लभ है और 10 लाख लोगों में से किसी एक के साथ होता है। डीकेएस में इस तरह का यह पहला केस था। एंजियो के बाद कैलाश अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं।