क्राइमछत्तीसगढ़

रायपुर : अस्पताल में घुसकर आलमारी में रखी शुगर मशीन व नगदी चोरी

रायपुर। खिडक़ी तोडक़र अस्पताल में घुसकर आलमारी से शुगर मशीन व नगदी रुपए की चोरी होने की रिपोर्ट गुढिय़ारी थाने में दर्ज करायी गई है।



प्राप्त जानकारी के अनुसार गुढिय़ारी निवासी विकास अग्रवाल 41 वर्ष पिता विरेन्द्र अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि मदन सदावर्त धर्मशाला ट्रस्ट हास्पिटल पड़ाव गुढिय़ारी में खिडक़ी का दरवाजा तोडक़र अस्पताल में घुसकर आलमारी में रखी शुगर मशीन व नगदी एक हजार 2 सौ 80 अस्सी रुपये किसी अज्ञात ने चोरी कर लिया है।

यह भी देखें : बिलासपुर से रायपुर तक सफर में दो बार देना होगा TOLL TAX… 

Back to top button
close