छत्तीसगढ़

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी…फिर पटरी पर लौटी ये चार गाडिय़ां…आज से चलेंगी अपनी निर्धारित समय-सारणी पर…

बिलासपुर। रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा कुछ दिनों से विलंब से चल रही कुछ गाडिय़ों में से चार को फिर से उनके निश्चित समय-सारणी पर चलाने का निर्णय लिया गया है। आज 16 जुलाई से इन गाडिय़ों का परिचालन समान्य रूप से अपनी समय सारणी के अनुसार चलेगी।

रेल विभाग द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न सेक्शनों में इस माह माल ढुलाई काफिला निर्मित करने तथा संरक्षा एवं आधुनिकीकरण कार्यों के कारण विभिन्न दिवसों में कुछ सवारी गाडिय़ों एवं एक्सप्रेस गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रहने जानकारी दी गई थी।



रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन के द्वारा 1 जुलाई से 31 जुलाई तक छह गाडिय़ों को देरी से रवाना होने की घोषणा की गई थी। इनमें से चार गाडिय़ों को 16 जुलाई से अपनी समय सारणी के अनुसार चलने की घोषणा की गई है।
WP-GROUP

इन गाडिय़ों में 17007 सिकन्दराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस,11040 गोंदिया-कोल्हापुर एक्सप्रेस, 68743 गोंदिया-इतवारी मेमू एवं 58816 तिरोडी-ईतवारी पैसेंजर हैं। 16 जुलाई से इन गाडिय़ों का परिचालन समान्य रूप से अपनी समय सारणी के अनुसार चलेगी।

यह भी देखें : 

BREAKING: छत्तीसगढ़: स्कूली बच्चों से भरी वैन पलटी…बाल-बाल बचे मासूम…

Back to top button
close