छत्तीसगढ़
मंदिरहसौद फाटक मरम्मत कार्य के लिए 14 को रहेगा बंद…रेलवे ने की असुविधा के लिए खेद व्यक्त…

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले मंदिरहसौद (यार्ड) फाटक सं. आर.व्ही. 14 (किमी 15/12-13 ) आवश्यक मरम्मत कार्य के कारण सड़क यातायात के लिए 14 जनवरी की शाम 18:00 बजे से 15 जनवरी को सबह 8 बजे तक सड़क यातायात के लिए बंद रहेगी। इससे होने वाली असुविधा के लिए रेल प्रशासन खेद व्यक्त करते हुए सहयोग की आशा रखता है।
यह भी देखें : परिवार वाले शादी के लिए नहीं हुए तैयार…प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के सामने कूद कर दे दी जान…