छत्तीसगढ़

स्वच्छता सेवा ही राष्ट्रीय सेवा:बंसल

रायपुर। शहर को स्वच्छ बनाने का दृढ संकल्प एवं सकारात्मक सोच के साथ मेरा गांव मेरा देश स्वंयसेवी संस्था ने इस दिशा में पहला कदम बढ़ा दिया हैं। हमारा ये प्रयास रायपुर शहर को एक दिन में तो स्वच्छ नहीं बना सकता लेकिन हमारा निरंतर प्रयास एक दिन रायपुर को अवश्य ही स्वच्छ बना देगा।
उक्त जानकारी पत्रवार्ता के दौरान नगर निगम रायपुर के स्वच्छाता के ब्रांड एम्बेसडर अमर बंसल ने दी। उन्होंने बताया कि जीवन-दृष्टि के अभाव में लोग समस्याओं से घबराते हैं। किसी भी सिद्वांत की सार्थकता उसकी व्याख्या-विवेचना में नहीं बल्कि उसकी व्यवहारिक अनुभूति में हैं। रायपुर की एैतिहासिक एवं गौरवशाली कंकाली तालाब की सफाई सेवा भारती के तत्कालीन प्रांत प्रमुख विश्वनाथ बोगी के आव्हान पर श्रमदान करने का सौभाग्य मुझे भी मिला। तीन माह तक जन समूह का एक हिस्सा बनना अत्यंत ही सुखद अनुभव रहा। विगत दिनों दो दिवसीय इंदौर यात्रा के दौरान वहां की सफाई व्यवस्था ने हमें काफी प्रभावित किया।

Back to top button
close