Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

24 घंटे में कोरोना के मिले 38772 हजार नए मरीज, 443 मौतें, अब तक 94.31 लाख केस

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस से अब तक 94 लाख 31 हजार 692 लोग संक्रमित हो चुके हैं. बीते 24 घंटे में 38 हजार 772 लोगों की कोरोना रिपोर्ट (COVID-19 Test Report) पॉजिटिव आई. इस दौरान 443 लोगों की मौत हुई है, जबकि 45 हजार 152 ठीक हुए. कोरोना से अब तक 1 लाख 37 हजार 139 लोग दम तोड़ चुके हैं. राहत की बात ये है कि अब तक 88 लाख 47 हजार 600 लोग इस वायरस को हराकर संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. फिलहाल देश में 4 लाख 46 हजार 952 एक्टिव केस (Covid-19 Active Case) हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के मुताबिक, 22 राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों में संक्रमण से मौत की दर, राष्ट्रीय औसत दर 1.46 प्रतिशत से कम है.



पिछले 6 दिनों के डेटा पर नजर डालें तो देश में एक बार फिर से कोरोना मरीजों के मिलने की रफ्तार तेज हो गई है. अब हर दिन 40 से 45 हजार नए मरीज मिल रहे हैं. पहले जहां, हर दिन 50 हजार लोग ठीक हो रहे थे वहां अब 30 से 35 हजार रिकवरी रह गई है. नए मरीजों के मिलने की मौजूदा रफ्तार अगर बनी रही तो 10 दिसंबर तक देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ के पार हो सकता है.

Back to top button