Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO: एमआईसी की बैठक शुरू…महापौर प्रमोद दुबे ने कहा…इन 22 विषयों पर जनता को मिलेगी राहत…

रायपुर। रायपुर नगर निगम में आज मेयर इन काउंसिल एमआईसी की बैठक रायपुर नगर निगम में आयोजित हुई। बैठक में महापौर प्रमोद दुबे और नगर निगम आयुक्त शिव अनंत समेत एमआईसी सदस्य शामिल थे।

नगर निगम के अंतर्गत 22 से ज्यादा विषयों पर एमआईसी की सदस्यों द्वारा जनता को राहत देगी। सफाई को लेकर भी राजधानी रायपुर में बेहतर व्यवस्था शुरू करेंगे ताकि आए दिन सड़क सफाई और नाली सफाई को लेकर परेशानी होती है इससे भी जनता को राहत मिलेगी।



रिक्त पदों पर सीधी भर्ती को लेकर हुई चर्चा
एमआईसी की बैठक में जवाहर बाजार स्थित पार्किंग से व्यावसायिक परिसर व्यवस्थापन अंतर्गत आवंटित दुकानों का नामांतरण को लेकर भी चर्चा हुई। एमआईसी के सदस्यों ने महंतलक्ष्मी दास के वार्ड क्रमांक 61 अंतर्गत लाखे नगर चौक से दंतेश्वरी चौक मार्ग का नामकरण परमानंद शास्त्री के नाम पर करने हेतु प्रस्ताव रखा गया है।
WP-GROUP

इस पर एमआईसी में चर्चा हुई। साथ ही महापौर प्रमोद दुबे ने यह भी कहा कि राजधानी रायपुर में इस वर्ष पानी को लेकर किसी प्रकार से कोई समस्या नहीं हुई।

बल के दुर्ग भिलाई में भी रायपुर से ड्रम में भर कर पानी भेजा गया है। उन्होंने यह भी कहा कि रायपुर में एक सौ एमएलडी के बदले 250 एमएलडी की टंकी बनाई गई है ताकि रायपुर में पानी की समस्या का निदान होगा।



यह भी देखें : 

अब हाथियों को लगेगा करंट का झटका…वन विभाग ने की विशेष तैयारी…जुगजुगी लाइट से भी हो जाएंगे…

Back to top button
close