देश -विदेश
जिग्नेश को रोकने अर्द्धसैनिक बलों की 12 कंपनियां तैनात

नई दिल्ली. गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी और किसान नेता अखिल गोगोई से निपटने के लिए सुरक्षा बलों ने तैयारी पूरी कर ली है. पार्लियामेंट स्ट्रीट में भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. जंतर मंतर में भारी संख्या में पुलिस बल के अलावा एसएसबी समेत अर्द्धसैनिक बलों की 12 कंपनियों को भीड़ से निपटने के लिए लगाया गया है. चार वाटर कैनन्स और गैस बॉक्स को भी तैनात किया गया है. वहीं, जिग्नेश मेवाणी और किसान नेता अखिल गोगोई युवा हुंकार रैली और जनसभा के लिए जंतर मंतर पहुंच गए हैं.