देश -विदेश

दक्षिण अफ्रीका: ट्रक से टक्कर के बाद पटरी से उतरी ट्रेन, 18 की मौत

जोहानिसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका में एक रेल फाटक पर ट्रक से टक्कर होने के बाद एक ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गये जिससे कम से कम 18 लोगों की मौत हो गयी और लगभग 254 लोग घायल हो गये. अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन के नजदीक आने के बाद भी ट्रक चालक ने कथित रूप से पटरी को पार किया जिससे उसकी ट्रेन से टक्कर हो गई. इस हादसे के बाद भयंकर आग लग गयी और बदहवास यात्री अपनी जान बचाने के लिए ट्रेन से निकलने की जद्दोजहद करते दिखे. बचावकर्मी मौके पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्य में जुट गये हैं. हादसा जोहानिसबर्ग से करीब 200 किलोमीटर दूर हेन्नेमैन और क्रूनस्टैड शहरों के बीच हुआ. पटरी से उतरे हुए डिब्बों में एक पावर जेनरेटर है. इसी डिब्बे में आग लग गयी और वह तेजी से फैल गयी.

Back to top button
close