क्राइमवायरल

पति के रहते भांजे से दिल लगा बैठी मामी, रास्ते से हटाने के लिए पहले शराब पिलाई फिर रेत डाला गला

पटना. खबर राजधानी पटना से है जहां अवैध संबध के कारण (Illegal Relation) रिश्ते को तार-तार करने का एक मामला सामने आया है. यहां भांजे को अपनी मामी से ऐसा प्यार हो गया कि उसने मामी को पाने के लिए अपने दोस्त के साथ मिलकर सगे मामा की हत्या ही (Murder In Patna) कर दी. पटना सिटी के दीदारगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर बगीचा से बीते मंगलवार को गर्दन कटे युवक का शव मिला था. ब्लाइंड केस की जब पुलिस ने जांच की तो वो भी हैरान रह गई. मृतक की पहचान करते हुए पुलिस ने हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया है.

मृतक की पहचान फतुहा थाना क्षेत्र के नोहटा गांव निवासी सूरज कुमार के रूप में की गई थी, जो फतुहा रेलवे यार्ड में पोलदार का काम करता था. पुलिस के मुताबिक पत्नी के अवैध संबंध का विरोध करने पर ही गला रेतकर सूरज की हत्या कर दी गई थी. सूरज कुमार की हत्या उसकी पत्नी और सगे भांजे ने मिलकर की थी. दरअसल सूरज की पत्नी का सगे भांजे के साथ अवैध संबंध था और सूरज ने इसी का विरोध किया. सूरज का विरोध उसकी पत्नी काजल कुमारी और भांजे आकाश कुमार को रास नहीं आया है तीनों ने दोस्त के साथ मिलकर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी थी फिर शव को फतेहपुर बगीचे में फेंक दिया.

पुलिस ने जहां हत्याकांड में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है, वहीं गिरफ्तार मृतक की पत्नी और उसके भांजे ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध कबूल लिया है. फतुहा डीएसपी राजेश कुमार मांझी ने बताया कि मृतक सूरज कुमार की पत्नी काजल कुमारी का मृतक के भांजे आकाश कुमार के साथ अवैध संबंध था, और वह उससे शादी करना चाहती थी. डीएसपी ने बताया कि सूरज इस अवैध संबंध का विरोध करता था. उसे रास्ते से हटाने के लिए काजल कुमारी और आकाश कुमार ने मिलकर अपने दोस्त अजीत के साथ हत्या की साजिश रची. इस साजिश के तहत फतेहपुर बगीचा में बुलाकर पहले तो सूरज कुमार को शराब पिलाई गई और बाद में नशे की हालत में गर्दन काट कर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई.

Back to top button
close