स्कूली बच्चों की जान बचाने लगा दी खुद की जान की बाजी, और बच्चे सिर्फ चिल्लाते रह गए ड्राइवर अंकल…ड्राइवर अंकल…!

मुंबई। महाराष्ट्र के विरार में एक प्राइवेट स्कूल वैन के ड्राइवर ने अपनी जान देकर कई बच्चों की जान बचा ली। वैन ड्राइवर बच्चों को स्कूल से घर लेकर विसई की तरफ जा रहे थे, तभी वैन एक ओवरफ्लो नाले में डूबने लगी। ड्राइवर ने अपनी जान दांव पर लगाकर बच्चों को वहां से बचा लिया, लेकिन इन बच्चों को बचाते उसकी मौत हो गई और बच्चे सिर्फ चिल्लाते रह गए ड्राइवर अंकल…ड्राइवर अंकल…!
पुलिस ने बताया कि ड्राइवर प्रकाश पाटिल मैट्रिक्स अकैडमी स्कूल के चार बच्चों को स्कूल से लेकर उनके घर की तरफ जा रहे थे। वह खरोदी थाने के इलाके में पहुंचे थे। उस दौरान विजिबिलटी बहुत कम थी और तेज बारिश हो रही थी।
इलाके में लगभग चार फुट जलभराव था। इसके कारण सड़क या नाला कुछ समझ नहीं आ रहा था। प्रकाश पाटिल वैन लेकर आगे बढ़े तभी वैन ओवरफ्लो नाले में जा गिरी। वैन नाले में डूबने लगी। उन्हें खतरे का अंदाजा हो गया और उन्होंने वैन रोक दी और बच्चों को तुरंत वैन से बाहर निकलने को कहा। उसके बाद वह बच्चों को लेकर सुरक्षित जगह पर आ गया। दो बच्चों का तभी पैर फिसला और वह पानी डूबने लगे। बच्चों को बचाने के दौरान ड्राइवर उन्हें किनारे लेकर आ रहे थे तभी नाले में उनका पैर फिसला और वह डूबने लगे। ड्राइवर को डूबता देखकर बच्चे ड्राइवर अंकल-ड्राइवर अंकल कहकर चीखने लगे। राहगीर उन्हें बचाने दौड़े। उन्हें लगभग बीस मिनट के बाद नाले से निकाला जा सका। उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
यह भी देखे – पत्नी के चरित्र पर किया शक, दो बच्चों को उतारा मौत के घाट, अब हत्यारे पिता को फांसी