छत्तीसगढ़सियासत

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह निलंबित…विपक्ष ने किया जमकर हंगामा…15 साल तक रमन सरकार ने अधिकारियों का इस्तेमाल कैसे किया…थोड़ी ही फाईलों की हटी धूल और शोर गुल शुरू-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

रायपुर। शीतकालीन सत्र में आया उबाल पूर्व मुख्यमंत्री डॅा. रमन सिंह निलंबित। सदन में अनुपूरक बजट पर चल रही है चर्चा। इस दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा किया गर्भ गृह में हो-हल्ला करने के मामले में नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक को भी निलंबित कर दिया हैं। वहीं डॉ. रमन विपक्ष में है इसलिए अपने सभी विधायकों के साथ धरने पर बैठ गए हैं।



इस दौरान सत्ता पक्ष के मंत्रियों ने पूर्व मुख्यमंत्री पर कुछ तंज भी कसे आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि आप को हमेशा बड़े औधे में बैठे देखे है इसलिए जमीन पर बैठे देखना अच्छा नहीं लगाता। डॉ रमन ने उनकी बातों को सुनकर हस कर टाल दिया। वहीं सत्र के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि 15 साल तक रमन सरकार ने अधिकारियों का इस्तेमाल कैसे किया है यह अब दिखने लगा है। अभी तो थोड़ी ही फाईलों की धूल हटी है और शोर गुल शुरू हो गया हैं।

यह भी देखें : BIG BREAKING: धरमलाल कौशिक को चुना गया नेता प्रतिपक्ष…रमन सिंह ने की पुष्टि

Back to top button
close