खबरीलाल EXCLUSIVEछत्तीसगढ़

EXCLUSIVE: सुनें पूरा आडियो, मेरी सफलता का श्रेय पापा और बड़े पापा को, IFS में छत्तीसगढ़ के दिनेश सलेक्ट

नितिन अग्रवाल, रायगढ़/रायपुर। आईएफएस (भारतीय वन सेवा) में सलेक्ट होकर छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करने वाले दिनेश पटेल ने अपने अनुभव खबरीलाल से साझा किए है। उन्होंने बताया कि मेरा पापा और बड़े पिता जी का यहां तक पहुंचने पर बहुत बड़ा रोल है। मेरे दोस्तों ने भी प्रेरणा दी मैं उनका भी आभारी हूँ। दिनेश का कहना है कि मैं रोज पढ़ाई करता था भले मैं केवल आधा घंटा पढ़ाई करु, लेकिन करता जरुर था, निरंतरत बनी रहती थी। उनका कहना है कि नौकरी के साथ-साथ पढ़ाई करना कठिन होता है। दिनेश रायगढ़ जिले के सारंगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम नावाडीह नवरंगपुर के रहने वाले हंै उनके पिता किसान है। दिनेश कहना है कि जॉब के साथ-साथ यूपीएससी की तैयारी पर फोकस करना मुश्किल था, लेकिन ऑफिस में ही वक्त निकालकर उन्होंने पढ़ाई की और निरंतरता बनाए रखी। यूपीएससी की आईएफएस की परीक्षा में दिनेश को 96वां रैंक मिला है।

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=_m2Dp6P4OM8]

Back to top button
close