छत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

छत्तीसगढ़ : यात्रीगण कृपया ध्यान दें…इस रोड की लोकल और मेमू ट्रेनें 27 दिनों तक नहीं चलेंगी…

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल के चाम्पा रेलवे स्टेशन यार्ड का आधुनिकीकरण एवं तीसरी एवं चौथी रेल लाइन परियोजना को यार्ड से जोडऩे का काम शुरू हो गया है। इसके चलते 7 जनवरी से 2 फरवरी तक बिलासपुर से छूटने वाली कुछ लोकल और मेमू टे्रनों को रद्द कर दिया गया है।
रेलवे सूत्रों ने बताया कि चाम्पा स्टेशन यार्ड को आधुनिकीकरण एवं चांपा-सारागांव रोड सेक्शन में तीसरी एवं चौथी रेल लाइन परियोजना को जोडऩे के लिए आज से 2 फरवरी तक नॉन इंटरलॉकिंग का काम शुरू हो गया है। इसके चलते कुछ यात्री गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित होगा। आज से 2 फरवरी तक रद्द होने वाली गाडिय़ों में बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू अप एवं डाउन दोनों ओर से रद्द रहेगी। इसी तरह बिलासपुर से गेवरारोड-बिलासपुर तक अप एवं डाउन लाइन पर चलने वाली मेमू रद्द रहेगी। ज्ञात हो कि बिलासपुर से रायगढ़ और बिलासपुर से कोरबा, गेवरारोड के लिए इन लोकल टे्रनों के भरोसे हजारों यात्री रोजाना यात्रा करते हैं। इन टे्रनों के अब लगातार 27 दिनों तक रद्द रहने के कारण रोजाना हजारों मुसाफिरों को बेहद मुश्किल परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा। सबसे ज्यादा बेहाल रोजाना सफर करने वाले कामकाजी लोगों को होना पड़ेगा।

Back to top button
close