देश -विदेशस्लाइडर

‘अप्राकृतिक यौन संबंध के लिए दबाव बनाया, विरोध करने बिजली का करंट लगाया’… पत्नी ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार…

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक आजीबोगरीब मामला सामने आया है. बरेली के सुभाष नगर की रहने वाली एक महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि जब उसने पति के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने से इनकार कर दिया तो उसे बिजली का करंट लगाकर सजा दी गई.

पीड़ित महिला का आरोप है कि उसका पति लगातार उस पर अप्राकृतिक सौन संबंध बनाने का दबाव बनाता है. विरोध करने पर बिजली का करंट लगाकर उसे प्रताड़ित किया जाता है. पीड़ित महिला ने एसएसपी बरेली से न्याय की गुहार लगाई है.

बरेली के सुभाष नगर की रहने वाली महिला ने बताया कि उसकी शादी 14 साल पहले हुई थी. उसके तीन बच्चे भी हैं. वहीं पीड़ित महिला का आरोप है कि अक्सर उसके साथ मारपीट करता है. वह थाने में कई बार उसकी शिकायत कर चुकी है, लेकिन फिर भी आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है. पीड़ित महिला का आरोप है कि उसके पति ने 21 मार्च को उस पर अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का दबाव बनाया था.

‘पति ने लगाया बिजली का करंट’
महिला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि जब उसने पति की हरकत का विरोध किया तो पति ने उसकी गर्दन पर बिजली के तार से करंट लगा दिया. महिला ने बरेली एसएसपी ऑफिस पहुंचकर पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि सीओ क्राइम डॉक्टर दीपका शिखा एसएससी ऑफिस में जनसुनवाई कर रही थीं. उसी दौरान शिकायत लेकर आई एक महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाया.

‘जांच के बाद पति के खिलाफ होगी कार्रवाई’
पीड़ित महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसका पति उस पर अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का दबाव बनाता है. विरोध करने पर उसे बिजली का करंट लगातर प्रताड़ित किया जाता है. इस मामले पर सीओ क्राइम दीपका शिखा का कहना है कि महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाया है. इस पूरे मामले में थाना सुभाषनगर को जांच के आदेश दिए गए हैं. पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच के बाद आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Back to top button
close