छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्रवाई कल तक के लिए स्थगित…

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्रवाई कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है। सदन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के बाद कार्रवाई स्थगित की गई। आज सदन में अनुपूरक बजट पर चर्चा की जाने वाली थी।

राज्यपाल के अभिभाषण के बाद विपक्ष ने धारा 144 लागू होने के बाद कांग्रेसियों द्वारा किए गए प्रदर्शन पर आपत्ति व्यक्त की। जिस पर सत्ता एवं विपक्ष में नोक-झोक हुई। सदन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विपक्ष के हंगामें पर अजय चंद्राकर से कहा कि इतने बौखलाहट क्यों है।

आप किसकी अनुमति से खड़े हुए। श्री बघेल ने कहा कि व्यवस्था के अनुरूप ही सदन चलेगा। उन्होंने ये भी कहा कि हमने देखा है आपने कितनी संसदीय परंपराओं का अनुसरण किया है। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कहा पहले सदन में नेता को तो बोलने दें। विपक्ष ने पहले बोलने की अनुमति मांगी। इस हंगामे के बाद कार्रवाई को स्थगित कर दिया गया।

यह भी देखें : छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन…राज्यपाल का अभिभाषण शुरू…CM भूपेश करेंगे अनुपूरक बजट पेश… 

Back to top button
close