क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

उरला क्षेत्र में गार्ड की मिली लाश…लूट की नीयत से हत्या की आशंका…

रायपुर। राजधानी के उरला क्षेत्र में एक अधेड़ की लाश मिली है। मृतक की पहचान राकेश अग्रवाल रूप में की गई है। वह हीरा सीमेंट में गार्ड का काम करता था।  बताया गया कि वह कल रात साढ़े 10 बजे ड्यूटी खत्म करके घर जाने के लिए निकला था।



 लेकिन गार्ड घर नहीं पहुंचा। उसकी लाश एसबीआई चौक के पास मिली। मृतक के मुंह पर चोट के और जेब को किसी नुकीला वस्तु से काटने के निशान मिले हैं। पुलिस लूट की नीयत से हत्या की आशंका जता रही है।

यह भी देखें : भारत ने रचा इतिहास…ऑस्ट्रेलिया में पहली बार जीती टेस्ट सीरीज… सिडनी टेस्ट ड्रॉ… 

Back to top button
close