छत्तीसगढ़

सेक्स सीडी कांड अभियुक्त कैलाश मुरारका ने न्यायालय को सौंपा ऑडियो…सुरेश गोयल और लवली खनूजा के बीच लेन-देन का बातचीत

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित सेक्स कांड को लेकर अभियुक्त बनाए गए कैलाश मुरारका ने एक महत्वपूर्ण ऑडियो न्यायालय को सौंपा है। कैलाश मुरारका का दावा है कि ये ऑडियो रिंकू खनूजा (अब मृत) ने उसे दिया था। मुरारका का कहना है कि आडियो में उद्योगपति सुरेश गोयल और लवली खनूजा के बीच लेन- देन को लेकर बातचीत हुई थीं। इसके साथ ही 4 जनवरी को बहुचर्चित सेक्स सीडी कांड में अभियुक्त कैलाश मुरारका ने कोर्ट में शपथ पत्र देकर कई बड़ा खुलासा किया है।



मुरारका का कहना है कि सीडी मामले में की जानकारी पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को पहले से ही थी। मुरारका ने अपने बयान में कहा है कि पिछले 25 सालों से वह बीजेपी का सदस्य है। उन्होंने शपथ पत्र में बताया है कि बीते अगस्त महीने में सीएम हाउस को पता लगा कि सुरेश गोयल ने लवली खनूजा से बातचीत में अश्लील सीडी के लिए 5 करोड़ रुपए का आफर दिया गया है। मुरारका ने शपथपत्र में कहा है कि सीएम हाउस के कहने पर वह मुंबई गया था, जहां रिंकू खनूजा ने उसे बताया कि उसके पास मंत्रियों की कोई अश्लील सीडी थी ही नहीं लेकिन सुरेश गोयल लवली खनूजा के साथ मिलकर कई वर्षों से रमन सिंह को ब्लैकमेल करके पैसा वसूल कर रहा है। रिंकू खनूजा ने उसे सुरेश गोयल के साथ टेलीफोन वार्तालाप की एक आडियो क्लिप भी दी गई थी। जिसकी ट्रांस्क्रिप्ट उसने कोर्ट में प्रस्तुत किया है।

यह भी देखें : रायपुर : छात्रा की अश्लील वीडियो बनाकर कर रहा था ऐसी हरकत… पकड़ा गया 12वीं का छात्र 

Back to top button
close