सटटेबाजों से करते वसूली…एसपी को मिली शिकायत…7 पुलिसकर्मियों को नीथु कमल ने किया सस्पेंड

रायपुर। राजधानी की कमान संभालते ही एसपी नीथु कमल ने कानून के रखवालों के खिलाफ ही पहली कार्यवाही की हैं। जिसमें सट्टा बाजों को संरक्षण देने और उनसे वसूली करने वाले 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया हैं। सबसे महत्पूर्ण बात यह कि इसमें से 6 नाम केवल पुरानी बस्ती थाना पुलिस के।
पुलिस अधीक्षक ने यह कार्यवाही शिकायतों के आधार पर और आरोप प्रमाणित होने पर यह कार्रवाई की है। सस्पेंड किए आरकक्षों में दीपक आडिल, थाना पुरानी बस्ती,राजेश ज्योति, थाना पुरानी बस्ती,रामचरण, थाना पुरानी बस्ती,भगवान सलाम, थाना पुरानी बस्ती, पुरूषोत्तम द्विवेदी, थाना पुरानी बस्ती महिला आरक्षक लेखा अग्रवाल, थाना पुरानी बस्ती, विजय बोरकर, रक्षित केन्द्र रायपुर। इन पुलिसकर्मियों को खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी। जिस पर एसपी नीतू कमल ने गंभीरता दिखाते पहले मामले की जांच की उसके बाद कार्यवाही की गई।
यह भी देखें : किसान मोर्चा की बैठक सोमवार को…लोकसभा चुनाव को लेकर बनेगी रणनीति…राष्ट्रीय अधिवेशन 23 को