क्राइमछत्तीसगढ़

लाखों का कबाड़ा इधर से उधर…पुलिस ने किया जब्त…5 आरोपी पुलिस की हिरासत में

रायपुर। वाहनों में अवैध रूप से कबाड़ का सामान परिवहन करते हुए पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लाखों का समान जप्त किया गया हैं। थाना धरसींवा में 4, मंदिर हसौद में 1 एवं थाना खरोरा में 1 कुल 6 प्रकरणों में की गई कार्यवाही। आरोपियों के कब्जे से लगभग 36.5 टन कबाड़ जप्त किए गए है जिसकी कीमत लगभग 8,79,500 रूपये बताया गया हैं। आरोपियों के विरूद्ध थाना धरसींवा, खरोरा एवं मंदिर हसौद में धारा 41,379 तथा थाना धरसींवा के 1 प्रकरण में धारा 102 के तहत कार्यवाही की गई हैं।



कबाडियों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार चल रहा हैं। बताया गया है थाना धरसींवा, थाना खरोरा एवं थाना मंदिर हसौद पुलिस की टीम को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि उनके थाना क्षेत्रों में वाहन में अवैध रूप से कबाड़ का सामान भरकर परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में थाना धरसींवा, थाना खरोरा एवं थाना मंदिर हसौद की टीम ने अपने – अपने थाना क्षेत्रों में मुखबीर द्वारा बताये वाहन की धरपकड़ हेतु वाहनों की पतासाजी प्रारंभ किया गया। जिसमें गिरफ्तार आरोपी भुवनेष्वर कुमार गायकवाड़, खेमलाल साहू, राजू यादव, देवराम बंजारे रातू देहरी को गिरफ्तार किया गया हैं।

यह भी देखें : बड़ी खबर: रेलवे स्टेशन पर भी एयरपोर्ट जैसी होगी जांच…करीब 20 मिनट पहले पहुंचना होगा यात्रियों को…इलाहाबाद और हुबली में व्यवस्था शुरु…बाकी जगह भी जल्द लागू होगी योजना… 

Back to top button
close