छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : टेंट, कैटरिंग, लाइट, फ्वावर एसोसिएशन ने प्रवासी मजदूरों को बांटी राहत सामग्री

रायपुर। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों का छत्तीसगढ़ आने का सिलसिला जारी है। वहीं कई समाजसेवी संस्थाएं व व्यक्ति भी स्वमेव होकर नि:स्वार्थ भाव से इन मजदूरों की मदद को सामने आ रहे हैं।

इसी कड़ी में पिछले दिनों रायपुर के टेंट, कैटरिंग, लाइट, फ़्लावर एसोसिएशन की ओर से भी टाटीबंध चौक में प्रवासी मज़दूरों को टेंट लगाकर मास्क़, पानी, बिस्कुट, और चिप्स के पैकेट बांटे गए। जिसमें एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ कई सदस्य भी उपस्थित हुए।



इनका मनोबल बढ़ाने एवं इस पुनीत कार्य में श्रमदान करने कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरक़ाम, रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक विकास उपाध्याय, कांग्रेस पार्टी के रायपुर जि़ला अध्यक्ष गिरीश दुब भी वितरण स्थल पर पहुँचे और किराया भंडार व्यापारी संघ के इस पुनीत कार्य की सराहना की।

अध्यक्ष अरुण जंघेल की पहल पर बहुत ही कम समय में कार्यक्रम का आयोजन संस्था के सभी साथियों के सहयोग से किया गया।

इस अवसर पर सहयोग देने किराया भंडार व्यापारी संघ के अध्यक्ष अरुण जंघेल, के साथ सर्वश्री अनिल बर्गे, शिव शर्मा (लालू भाई), राजा भाई, अशोक ठाकुर, अशोक उपारकर, नन्हें साहू, पप्पी ठाकुर, मनोज पटले, अश्वनी मिश्रा एवं कई अन्य साथी उपस्थित थे। उक्त जानकारी संस्था के सचिव हितेश रायचुरा ने दी।

Back to top button
close